वॉल्वो कार्स इंडिया बेंगलुरु में बनाएगी डिजिटल टैक्नोलॉजी हब
NDTV India
ऑलसन वॉल्वो ग्रूप इंडिया से आए हैं जहां वो एपीएसी रीजन के लिए एचआर डायरेक्टर थे और ग्रूप आईटी लीडरशिप टीम का हिस्सा भी थे. पढ़ें पूरी खबर...
वॉल्वो कार इंडिया ने ऐलान किया है कि कंपनी बेंगलुरु में अपना डिजिटल टैक्नोलॉजी हब खेलने वाली है भारत में वॉल्वो की डिजिटल मौजूदगी को मज़बूत करने में मदद करेगा. कंपनी ने 1 जून 2021 से जोनस ऑलसन को बतौर डिजटल टैक्नोलॉजी हब नियुक्त किया है. ऑलसन वॉल्वो ग्रूप इंडिया से आए हैं जहां वो एपीएसी रीजन के लिए एचआर डायरेक्टर थे और ग्रूप आईटी लीडरशिप टीम का हिस्सा भी थे. वॉल्वो ग्रूप आईअी के साथ इनका अनुभव 20 साल से ज़्यादा का है जिसमें 15 साल इन्होंने सिर्फ भारत में काम किया है और वॉल्वो ग्रूप के आईटी-डिलेवरी सेंटर को तैयार करने में इसकी बहुत अहम भूमिका है.More Related News