
वॉल्वो कार्स इंडिया ने XC90, XC60 और XC40 रिचार्ज की कीमतें बढ़ाईं
NDTV India
वॉल्वो कार्स इंडिया ने बढ़ती लागत का हवाला देते हुए चुनिंदा मॉडलों की कीमतें बढ़ा दी हैं. बदली हुई कीमतें 25 नवंबर, 2022 से प्रभावी होंगी.
वॉल्वो कार्स इंडिया ने बढ़ती लागत के दबाव का हवाला देते हुए चुनिंदा मॉडलों की कीमत बढ़ा दी है, जिन मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है उनमें, एक्ससी90, एक्ससी60 और ऑल-इलेक्ट्रिक एक्ससी40 रिचार्ज शामिल हैं. कंपनी की फ्लैगशिप एसयूवी वॉल्वो एक्ससी90 की कीमत में ₹1.6 लाख की बढ़ोतरी की है और यह ₹96.50 लाख, हो गई है, जबकि एक्ससी60 अब ₹60,000 महंगी हो गई है और यह अब ₹66.50 लाख में आएगी (दोनों एक्स-शोरूम इंडिया) है, जहां तक कंपनी की ऑल-इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी XC40 रिचार्ज की बात है तो इसमें ₹1 लाख की बढ़ोतरी हुई है और अब इसकी कीमत ₹56.90 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) हो गई है.
More Related News