वॉर्न और पीटरनसन ने "द हंड्रेड" फॉर्मेट को लेकर दिया यह बड़ा बयान
NDTV India
लंदन स्प्रिट के मुख्य कोच वॉर्न ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, ‘मुझे लगता है कि यह उम्मीदों से आगे निकल गया। जिस तरह की क्रिकेट खेली गयी, विभिन्न टीमों ने जिस तरह का प्रदर्शन किया वह बेजोड़ था.’ ओवल इनविन्सिबल्स ने महिलाओं का जबकि सदर्न ब्रेव ने पुरुष वर्ग का खिताब जीता.
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) और इंग्लैंड के पूर्व स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन ने इंग्लैंड में खेले जा रहे फॉर्मेट 'द हंड्रेड' को लेकर बड़ी बात कही है. इन दोनों का मानना है कि भविष्य में ‘द हंड्रेड'को अधिक बेहतर और बड़े स्तर पर आयोजित किया जा सकता है. ‘द हंड्रेड'क्रिकेट का नया प्रारूप है जिसमें प्रत्येक टीम को 100 गेंद खेलने को मिलती हैं. इसकी पहली प्रतियोगिता शनिवार को लार्ड्स में खेले गये फाइनल के साथ संपन्न हुई. यह मैच देखने के लिये स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा था जिससे क्रिकेट समुदाय उत्साहित है.More Related News