
वॉट्सऐप ने प्राइवेसी पॉलिसी वापस नहीं ली तो होगी कार्रवाई, भारत सरकार ने दी चेतावनी
NDTV India
वॉट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी (Whatsapp New Privacy Policy) पर भारत सरकार (Indian Govt) ने एक बार फिर सख्त रुख दिखाया है. वॉट्सऐप ने दावा किया था कि कंपनी ने नई प्राइवेसी पॉलिसी को 15 मई 2021 से आगे तक के लिए टाल दिया है. सरकार ने वॉट्सऐप से साफ शब्दों में कहा है कि उन्हें अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी वापस लेनी होगी.
वॉट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी (Whatsapp New Privacy Policy) पर भारत सरकार (Indian Govt) ने एक बार फिर सख्त रुख दिखाया है. वॉट्सऐप ने दावा किया था कि कंपनी ने नई प्राइवेसी पॉलिसी को 15 मई 2021 से आगे तक के लिए टाल दिया है. सरकार ने वॉट्सऐप से साफ शब्दों में कहा है कि उन्हें अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी वापस लेनी होगी. सूत्रों ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने वॉट्सऐप को अपनी नई पॉलिसी को वापस लेने का आदेश दिया है. मंत्रालय ने कंपनी को 18 मई को लिखे पत्र में साफ कह दिया है कि उन्हें अपनी नई प्राइवेसी की नीति को बदलना ही होगा. अगर वॉट्सऐप अपनी प्राइवेसी पॉलिसी वापस नहीं लेता है तो कार्रवाई संभव है. सरकार ने इसके लिए वॉट्सऐप को 7 दिनों का समय दिया है. वॉट्सऐप को अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर आईटी मंत्रालय को 7 दिनों के अंदर ठोस जवाब देना है.More Related News