
वैश्विक स्तर पर 5.5 करोड़ कोरोना वैक्सीन मुहैया करवाएगा अमेरिका, भारत समेत एशियाई देशों को मिलेंगे इतने टीके
ABP News
अमेरिका वैश्विक स्तर पर 5.5 करोड़ कोविड-19 टीका उपलब्ध करवाएगा. जिनमें 1.6 करोड़ टीके भारत और बांग्लादेश जैसे एशियाई देशों को दिए जाएंगे.
नई दिल्ली: पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के कारण हाहाकार मचा हुआ है. कोरोना वायरस के खात्मे के लिए वैक्सीन को सबसे बड़ा हथियार माना जा रहा है. इस बीच अमेरिका ने सोमवार को वैश्विक स्तर पर 5.5 करोड़ कोविड-19 टीके आवंटित करने की अपनी योजना का ऐलान किया. अमेरिका वैश्विक स्तर पर 5.5 करोड़ कोविड-19 टीका उपलब्ध करवाएगा. जिनमें 1.6 करोड़ टीके भारत और बांग्लादेश जैसे एशियाई देशों को दिए जाएंगे. पूर्व में आवंटित कोविड-19 के 2.5 करोड़ टीकों को मिलाकर बाइडन प्रशासन अब तक आठ करोड़ टीके वितरित करने की घोषणा कर चुका है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कोविड महामारी को वैश्विक स्तर पर समाप्त करने के मद्देनजर इन टीकों को जून के अंत तक वितरित करने का संकल्प लिया था.More Related News