
वैश्विक शुरूआत से पहले दिखी नई बीएमडब्ल्यू X1 की झलक
NDTV India
नई बीएमडब्ल्यू X1, जो इस साल के अंत में सामने आएगी और अगले साल की शुरुआत में लॉन्च होगी, को एक्सटीरियर, इंटीरियर, फीचर्स के साथ-साथ अपडेटेड पावरट्रेन के साथ भी पेश किया जाएगा.
बीएमडब्ल्यू समूह नई बीएमडब्ल्यू X1 एसयूवी के वैश्विक शुरुआत की तैयारी कर रहा है, और इसके निर्धारित प्रीमियर से पहले, फ्रांस के एक बीएमडब्ल्यू डीलर ने क्रॉसओवर एसयूवी की रूपरेखा का खुलासा करते हुए सिल्हूट पेश किया. नई बीएमडब्ल्यू X1, जो इस साल के अंत में सामने आएगी और अगले साल की शुरुआत में लॉन्च होगी, इसके एक्सटीरियर, इंटीरियर, फीचर्स के साथ-साथ अपडेटेड पावरट्रेन भी दिया जाएगा. इसके अतिरिक्त, 2023 बीएमडब्ल्यू X1 अपने इलेक्ट्रिक मॉडल, बीएमडब्ल्यू iX1 को अपने वैश्विक पोर्टफोलियो में शामिल करेगी. भारत में अगले साल के अंत में नई बीएमडब्ल्यू X1 आने की भी उम्मीद है, क्योंकि यह भारतीय प्रीमियम कॉम्पैक्ट एसयूवी बाजार में वॉल्वो एक्ससी40, मर्सिडीज-बेंज जीएलए और ऑडी क्यू2 को टक्कर देती है.