वैश्विक डेब्यू से पहले नई स्कोडा स्लाविया के डिज़ाइन स्कैच जारी, जल्द पेश होगी कार
NDTV India
स्कोडा स्लाविया कंपनी के घरेलू MQB-A0-IN प्लैटफॉर्म पर बनाई गई है जो स्कोडा कुशक कॉम्पैक्ट एसूयवी और फोक्सवैगन टाइगुन में भी लगा है. पढ़ें पूरी खबर...
स्कोडा ऑटो इंडिया ने आगामी कार स्लाविया के ग्लोबल डेब्यू से पहले इसके डिज़ाइन स्कैच जारी कर दिए हैं जिसमें यह कार बेहतरीन लुक के साथ दिखाई दी है. कंपनी 18 नवंबर 2021 को भारत से नई कॉम्पैक्ट सेडान दुनिया के सामने पेश करेगी. स्कोडा स्लाविया कंपनी के घरेलू एमक्यूबी-ए0-इन प्लैटफॉर्म पर बनाई गई है जो स्कोडा कुशक कॉम्पैक्ट एसूयवी और फोक्सवैगन टाइगुन में भी लगा है. मॉड्युलर आर्किटैक्चर पर बनी यह Skoda India की पहली सेडान है. नई स्लाविया 2022 की शुरुआत से ग्राहकों को मिलना शुरू होगी और इसका मुकाबला होंडा सिटी, ह्यून्दे वर्ना और मारुति सुज़ुकी सिआज़ जैसी कारों से होगा.
More Related News