
वैशालीः कोरोना संक्रमित की मौत के बाद 40 घंटे तक अस्पताल में पड़ा रहा शव, हंगामे के बाद जागा विभाग
ABP News
वार्ड में भर्ती मरीज के परिजनों ने शिकायत की उसके बाद भी नहीं हटाया शव.पुलिस से लोगों ने शिकायत की जिसके बाद अस्पताल प्रशासन की खुली नींद.
हाजीपुरः स्वास्थ्य विभाग लाख दावे कर ले लेकिन जिले से कई ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जो पोल खोलने के लिए काफी हैं. मामला सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड का है. यहां कोरोना संक्रमित की मौत के बाद भी उसका शव 40 घंटे तक पड़ा रहा. वार्ड में भर्ती मरीज के परिजनों ने शव से दुर्गंध आने की शिकायत भी की लेकिन कोई सुनने के लिए तैयार नहीं हुआ. जब इसकी शिकायत पुलिस से की गई तब जाकर अस्पताल प्रशासन की नींद खुली. बताया जाता है कि लालगंज रेफरल अस्पताल से बीते 16 मई को एक 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति को एमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान 17 मई की देर रात उसकी मौत हो गई. अस्पताल प्रशासन को इसकी जानकारी अगले दिन तोपहर में मिली. इसके बाद शव को 19 मई की देर रात में हटाकर पोस्टमार्टम हाउस में रख दिया.More Related News