वैवाहिक विवाद में दंपत्ति ने दर्ज कराए एक दूसरे पर 60 से भी अधिक मुकदमे, अब Supreme Court ने दिया ये आदेश
ABP News
इस मामले पर मध्यस्थता का आदेश देते हुए मुख्य न्यायाधीश एन.वी रमणा ने टिप्पणी करते हुए कहा कि कुछ लोगों को लड़ाई की आदत होती है,अगर वह दिन में एक बार कोर्ट नहीं देखें तो रात को उनको नींद नहीं आती है.
बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया जिसने मुख्य न्यायधीश एन.वी रमणा और उनकी पीठ के अन्य जजों जस्टिस कृष्णा मुरारी और जस्टिस हिमा कोहली को आश्चर्य में डाल दिया. यह मामला एक वैवाहिक विवाद का था जिसमें पति और पत्नी ने 41 साल के संबंध में एक दूसरे पर 60 से भी ज्यादा मुकदमे दर्ज कराये हैं. दंपत्तियों ने यह मुकदमे उनकी शादी के तीस साल बाद के बाद हुए अलगाव के बाद कराए हैं.
इस मामले पर मध्यस्थता का आदेश देते हुए मुख्य न्यायाधीश एन.वी रमणा ने टिप्पणी करते हुए कहा कि कुछ लोगों को लड़ाई की आदत होती है,अगर वह दिन में एक बार कोर्ट नहीं देखें तो रात को उनको नींद नहीं आती है. रमणा ने इस विवाद के सौहार्दपूर्ण समाधान के आदेश दिए हैं.