वैलेंटाइन डे पर रोमांटिक हुए रितेश देशमुख, 'तुझे अपना बनाने की कसम' सॉन्ग से जेनेलिया को किया इंप्रेस- देखें Video
NDTV India
रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) वीडियो में तुझे अपना बनाने की कसम (Tumhein Apna Banane Ki Kasam) सॉन्ग गा रहे हैं.
बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) उन सितारों में से हैं, जो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना पसंद करते हैं. उनका कोई भी पोस्ट तेजी से वायरल हो जाता है. वो हर नए मौके पर फैन्स के बीच वीडियो शेयर करना पसंद करते हैं. अब वैलेंटाइन डे (Valentine's Day 2021) के मौके पर भी रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी पत्नी जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) के लिए प्यार जता रहे हैं. रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh Video) वीडियो में 'तुझे अपना बनाने की कसम' (Tumhein Apna Banane Ki Kasam) सॉन्ग गा रहे हैं.More Related News