![वैज्ञानिकों का चमत्कार! मिलेगा Charger से छुटकारा, उंगलियों से चार्ज कर सकेंगे Phone, पसीने से बनेगी बिजली](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/19/876032-25.jpg)
वैज्ञानिकों का चमत्कार! मिलेगा Charger से छुटकारा, उंगलियों से चार्ज कर सकेंगे Phone, पसीने से बनेगी बिजली
Zee News
अमेरिका में वैज्ञानिकों ने ऐसी डिवाइस तैयार की है, जिससे आप उंगलियों से फोन चार्ज कर सकते हैं. इसके लिए आपको चार्जर की भी जरूरत नहीं होगी. पसीने से बिजली बनेगी और फोन को टच करते ही फोन चार्ज होने लगेगा. आइए जानते हैं कैसे...
करोड़ों लोग टच स्क्रीन फोन का इस्तेमाल करते हैं. टच करते ही फोन का लॉक खुल जाता है. लेकिन हम कहें कि टच करते ही आपका फोन चार्ज होने लगेगा, तो जरूर आपको हैरानी होगी, लेकिन यह सच है. वैज्ञानिकों ने ऐसी डिवाइस तैयार की है, जिसको उंगलियों पर पहनने के बाद आपका मोबाइल चार्ज हो सकेगा. खास बात यह है कि पसीने से बिजली तैयार होगी. यह डिवाइस अमेरिका के कैलिफोर्निया में बनी है. आइए जानते हैं इस डिवाइस के बारे में खास बातें... डेली मेल की खबर के मुताबिक, यह डिवाइस सैनडिएगो की कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी की टीम ने तैयार की है. उनके मुताबिक, सोते वक्त डिवाइस को पहनने के बाद पसीने से बिजली पैदा करेगी, जिससे मोबाइल फोन और स्मार्टवॉच को चार्ज कर सकेगी. उनके मुताबिक, 10 घंटे पहनने पर यह इतनी बिजली पैदा कर देगी कि 24 घंटे तक स्मार्टवॉच चार्ज हो जाएगा.More Related News