
वैक्सीन की कमी पर HC की केंद्र को फटकार, कहा-अदालतें नाराजगी जता रहीं लेकिन आप नहीं जाग रहे..
NDTV India
HC ने कहा, जब सरकार के पास लाखों टीकों की खुराक प्राप्त करने का अवसर है तब भी कोई दिमाग नहीं लगा रहा है जबकि सरकार को इसे एक अवसर के तौर पर अपनाना चाहिए, अन्यथा मौत होती रहेंगी. कोर्ट ने कहा कि हर दिन सभी अदालतें आपसे नाराजगी जता रही हैं और तब भी आप नहीं जाग रहे.
देश में वैक्सीन की कमी को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट की तीखी टिप्पणी की है. हाईकोर्ट ने कहा कि कोविड-19 ने एक भी परिवार को नहीं बख्शा है और तब भी केंद्र सरकार के अधिकारी जमीनी हकीकत से बेखबर अपनी ‘आईवरी टावरों‘ में रह रहे हैं. भारत में स्पूतनिक V टीके के उत्पादन से देश को टीकों की कमी को दूर करने का एक अवसर मिल रहा है. दिल्ली हाईकोर्ट ने महामारी के हालात से निपटने को लेकर केंद्र से नाराजगी जताते हुए कहा, 'भगवान इस देश को बचाए. स्पूतनिक V टीके के उत्पादन के लिए पैनासिया बायोटेक की रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड के साथ साझेदारी को इस अवसर के रूप में देखा जाना चाहिए कि यहां इसका उपयोग हो और ऐसे मामलों में उच्च अधिकारियों से 30 मिनट के भीतर निर्देश प्राप्त किये जाएं.'More Related News