वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर PM Modi की फोटो के खिलाफ दाखिल की थी याचिका, कोर्ट ने लगाया एक लाख रुपये का जुर्माना
ABP News
PM Narendra Modi News: केरल हाईकोर्ट ने वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर PM Modi की फोटो के खिलाफ दाखिल याचिका को खारिज कर दिया है. इसके साथ ही याचिकाकर्ता पर एक लाख का जुर्माना लगाया है.
PM Narendra Modi News: केरल हाई कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री किसी राजनीतिक दल के नहीं बल्कि राष्ट्र के नेता हैं और नागरिकों को उनकी तस्वीर और "मनोबल बढ़ाने वाले संदेश" के साथ टीकाकरण प्रमाण-पत्र ले जाने में "शर्मिंदा होने की जरूरत नहीं है." इसके साथ ही कोर्ट ने कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्रों से प्रधानमंत्री की तस्वीर हटाने का अनुरोध वाली एक याचिका को खारिज कर दिया.
हाईकोर्ट ने कहा, "कोई यह नहीं कह सकता कि प्रधानमंत्री कांग्रेस के प्रधानमंत्री हैं या BJP के प्रधानमंत्री या किसी राजनीतिक दल के प्रधानमंत्री हैं. लेकिन एक बार जब प्रधानमंत्री संविधान के अनुसार चुन लिए जाते हैं, तो वह हमारे देश के प्रधानमंत्री होते हैं और वह पद हर नागरिक का गौरव होना चाहिए."