
'वैक्सीन संकट, जिम्मेदार कौन?'- प्रियंका गांधी ने वैक्सीनेशन पर मोदी सरकार से पूछे 3 सवाल
NDTV India
प्रियंका गांधी ने ज़िम्मेदार कौन? शीर्षक से उन्होंने पहले कुछ तथ्य पेश किए हैं और फिर तीन सवाल किए हैं. उन्होंने कहा कि वैक्सीन पर अब बस मोदीजी की फोटो ही है बाकी सारी जिम्मेदारी राज्यों के ऊपर डाल दी गई है. आज राज्यों के मुख्यमंत्री केंद्र सरकार को वैक्सीन की कमी होने की सूचना भेज रहे हैं.
देश में कोविड के खिलाफ वैक्सीनेशन ड्राइव चल रहा है, लेकिन कई राज्य वैक्सीन की कमी से जूझ रहे हैं. दिल्ली, महाराष्ट्र में दर्जनों वैक्सीनेशन सेंटर बंद हो गए हैं. मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस लगातार मोदी सरकार की वैक्सीन पॉलिसी को लेकर सवाल उठा रही है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने बुधवार को एक लंबा फेसबुक पोस्ट लिखकर वैक्सीन की कमी पर सरकार पर हमला बोला है. 'ज़िम्मेदार कौन?' शीर्षक से उन्होंने पहले कुछ तथ्य पेश किए हैं और फिर तीन सवाल किए हैं. उन्होंने कहा कि 'वैक्सीन पर अब बस मोदीजी की फोटो ही है बाकी सारी जिम्मेदारी राज्यों के ऊपर डाल दी गई है. आज राज्यों के मुख्यमंत्री केंद्र सरकार को वैक्सीन की कमी होने की सूचना भेज रहे हैं.'More Related News