![वैक्सीन वॉयल खोलने के 4 घंटे के भीतर हो इस्तेमाल, केंद्र ने राज्यों से कहा- टीके की 1% से कम बर्बादी की उम्मीद गलत नहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/08/2acbe7f613a0bee3656082fe755ba4b3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
वैक्सीन वॉयल खोलने के 4 घंटे के भीतर हो इस्तेमाल, केंद्र ने राज्यों से कहा- टीके की 1% से कम बर्बादी की उम्मीद गलत नहीं
ABP News
भारत सरकार की ओर से जारी सलाह में कहा गया है कि वैक्सीन की जितनी भी वॉयल खोली जा रही हैं, उसका इस्तेमाल चार घंटे के अंदर करें या फिर उसे अलग कर दिया जाए.
नई दिल्ली: कोरोना वैक्सीन की बर्बादी को कम करने के मकसद से भारत सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीनेशन को लेकर नई सलाह दी है. इसके मुताबिक अब वैक्सीनेशन सेंटर या वैक्सीन लगाने वाले को वैक्सीन की हर वॉयल को खोलते वक्त तारीख और समय लिखना होगा. भारत सरकार की ओर से जारी सलाह में कहा गया है कि वैक्सीन की जितनी भी वॉयल खोली जा रही हैं, उसका इस्तेमाल चार घंटे के अंदर करें या फिर उसे अलग कर दिया जाए. केंद्र सरकार ने कहा है कि 1 फीसदी या उससे कम वैक्सीन की बर्बादी की उम्मीद रखना बिल्कुल भी अनुचित नहीं है, बल्कि ये तर्कसंगत है और इसे हासिल किया जा सकता है.More Related News