वैक्सीन लगवाने वाले ग्राहकों को 50 फीसदी छूट दे रहा ये सैलून, सर्टिफिकेट दिखाकर लें ऑफर का फायदा
ABP News
तमिलनाडु में एक सैलून के मालिक ने वैक्सीनेशन के प्रति लोगों में जागरुकता लाने के लिए अनोखी पहल की है. मदुरै की सैलून में कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट के साथ आने वाले ग्राहकों को 50 फीसदी डिस्काउंट दिया जा रहा है. सैलून मालिक कार्तिकेयन का कहना है कि वैक्सीन के प्रति गरूकता बढ़ाने के लिए यह ऑफर दिया जा रहा है.
नई दिल्लीः देश में कोरोना की दूसरी लहर के बाद संक्रमण के मामलों की संख्या लगातार कम हो रही लेकिन महामारी अभी खत्म नहीं हुई है. दूसरी लहर के बाद संक्रमण की तीसरी लहर आने की आशंका जताई जा रही है और सरकार इससे निपटने के लिए तैयारी कर रही है. तीसरी लहर से बचने के लिए सरकार टीकाकरण अभियान में तेजी ला रही है. जहां लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करने के लिए तरह-तरह से प्रयास किए जा रहे हैं वहीं तमिलनाडु में एक सैलून के मालिक ने टीकाकरण के प्रति लोगों में जागरुकता लाने के लिए अनोखी पहल की है. तमिलनाडु के मदुरै शहर के सैलून में कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट के साथ आने वाले ग्राहकों को 50 फीसदी डिस्काउंट दिया जा रहा है.More Related News