वैक्सीन लगवाना है तो दस रुपये लाओ, कानपुर देहात में आया शर्मनाक मामला
ABP News
कानपुर देहात जिले में वैक्सीनेशन के नाम पर वसूली का मामला सामने आया है. यहां वैक्सीनेशन के लिए दस रुपये वसूले जा रहे थे, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था.
Vaccination in Kanpur Dehat: जनपद कानपुर देहात में वैक्सीनेशन करने गई टीम द्वारा ग्रामीणों से वैक्सीनेशन के नाम पर अवैध धन की वसूली करने का शर्मनाक मामला सामने आया है. वहीं, ग्रामीणों ने वैक्सीनेशन के नाम पर पैसा मांगने पर जमकर हंगामा किया. साथ ही ग्रामीणों ने मामले की शिकायत ग्राम प्रधान से की. जिसके बाद ग्राम प्रधान ने स्वास्थ्य कर्मियों को जमकर फटकार लगाई. साथ ही ग्रामीणों से वसूले गए रुपयों को वापस कराया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में कानपुर देहात का जिला प्रशासन आ गया, जिसके बाद मामले की जांच करा दोषियों को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. वायरल वीडियो राजपुर विकास खण्ड के रमऊ गांव का बताया जा रहा है. वैक्सीनेशन के नाम पर वसूलीMore Related News