
वैक्सीन प्रॉडक्शन को लेकर अपने बयान पर नितिन गडकरी ने दी सफाई, ट्वीट कर कही यह बात
ABP News
स्वदेशी जागरण मंच के एक कार्यक्रम में मंगलवार को नितिन गडकरी ने कहा था कि देश मे टीकाकरण में तेज़ी लाने और वैक्सीन की उपलब्धता बढ़ाने के लिए वैक्सीन बनाने का लाइसेंस अन्य कंपनियों को भी मिलने चाहिए, ताकि प्रोडक्शन को बढ़ाया जा सके.
नई दिल्ली: देश मे कोरोना वैक्सीन के उत्पादन को बढाने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में कहा कि वैक्सीन बनाने के लिए अन्य कंपनियों को भी लाइसेंस मिलने चाहिए, ताकि प्रोडक्शन को बढ़ाया जा सके. हालांकि बुधवार को उन्होंने इस मामले पर ट्वीट कर कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि सरकार पहले ही इस दिशा में काम कर रही है और उसी कार्यक्रम में फार्मा मंत्री मनसुख मंडाविया ने इसकी जानकारी दी है. दरअसल मंगलवार को स्वदेशी जागरण मंच के एक कार्यक्रम में नितिन गडकरी ने कहा था कि देश मे टीकाकरण में तेज़ी लाने, वैक्सीन की उपलब्धता बढ़ाने के लिए वैक्सीन बनाने के लिए अन्य कंपनियों को भी लाइसेंस मिलने चाहिए, ताकि प्रोडक्शन को बढ़ाया जा सके. ये सेवा के तौर पर नहीं, बल्कि रॉयल्टी चुकाने के साथ किया जाए. मंगलवार को दिए बयान के बाद आज नितिन गडकरी ने ट्वीट कर कहा कि उन्हें जानकरी नही थी ऐसा पहले ही किया जा चुका है और सरकार इसके लिए पहले से तैयारी कर ली है.More Related News