वैक्सीन,पोस्टर और गिरफ्तारी पर बवाल,Twitter पर लोगों ने उठाए सवाल
The Quint
Arrest Me Too: दिल्ली में वैक्सीन पर लगे पोस्टर पर 25 लोगों की गिरफ्तारी को लेकर ट्विटर पर पत्रकार समेत कई नेताओं ने मोदी सरकार की आलोचना की Modi government criticized for arrest on posters related to vaccine in Delhi
देश कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है. पिछले दो महीनों में रोजाना ऑक्सीजन और जरूरी दवाओं के अभाव में हजारों लोगों ने दम तोड़ दिया है. महामारी की रोकथाम के लिए वैक्सीन ही एकमात्र विकल्प है लेकिन देश में इसकी भी कमी है. इस मुद्दे पर दिल्ली में लगे कुछ पोस्टर और उसके बाद हुई 25 लोगों की गिरफ्तारी पर नई बहस जारी है.ट्विटर पर #ArrestMeToo ट्रेंड कर रहा है. कई पत्रकार, वकील और विपक्ष के अन्य नेताओं ने सरकार के इस कदम की जमकर आलोचना की है.वैक्सीन, पोस्टर और गिरफ्तारी पर सरकार की आलोचनापत्रकार और फिल्म निर्देशक विनोद कापड़ी ने कहा कि इस पोस्टर पर अब तक 15 लोग गिरफ्तार, सिर्फ सवाल पूछने पर नरेंद्र मोदी आपको जेल भिजवा सकते हैं.à¤à¤¸ पà¥à¤¸à¥à¤à¤° पर ठब तठ15 à¤à¤¿à¤°à¤«à¤¼à¥à¤¤à¤¾à¤°- सिरà¥à¤«à¤¼ सवाल पà¥à¤à¤¨à¥ पर @narendramodi à¤à¤ªà¤à¥ à¤à¥à¤² à¤à¤¿à¤à¤µà¤¾ सà¤à¤¤à¥ हà¥à¤à¥¤ pic.twitter.com/QQw6znjxEP— Vinod Kapri (@vinodkapri) May 15, 2021 पत्रकार अजीत अंजुम ने भी वैक्सीन को लेकर लगे पोस्टर पर लोगों की गिरफ्तारी को गलत ठहराया. अजीत अंजुम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, मोदी को अब हजारों की चुनौती, ‘मुझे गिरफ्तार करो’मà¥à¤¦à¥ à¤à¥ ठब हà¤à¤¼à¤¾à¤°à¥à¤ à¤à¥ à¤à¥à¤¨à¥à¤¤à¥ ' मà¥à¤à¥ à¤à¤¿à¤°à¤«à¥à¤¤à¤¾à¤° à¤à¤°à¥ ' #ArrestMeTooà¤à¤ पà¥à¤¸à¥à¤à¤° पर 25 FIR à¤à¥ बाद पà¥à¤à¤® à¤à¥ फà¤à¥à¤¹à¤¤ मà¥à¤¦à¥ सॠसवाल पà¥à¤à¤¨à¥ वा&agrav...More Related News