वैक्सीन पर रारः राहुल गांधी पर बरसे रविशंकर प्रसाद, पूछा- अब तक टीका क्यों नहीं लगवाया
AajTak
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज शुक्रवार को वैक्सीन की कमी की बात से इनकार करते हुए कहा कि भारत में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है, लेकिन राहुल गांधी ध्यान आकर्षित करने के लिए यह सब कर रहे हैं. उन्होंने अब तक वैक्सीन क्यों नहीं लगवाई.
कोरोना के बढ़ते मामले के बीच वैक्सीन को लेकर राजनीतिक लड़ाई चरम पर जाती दिख रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से कोरोना संकट में वैक्सीन की कमी को एक अति गंभीर समस्या बताए जाने के बाद सरकार की ओर से पलटवार शुरू हो गया है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी ऐसा ध्यान आकर्षित करने के लिए कर रहे हैं. साथ ही पूछा कि उन्होंने अब तक टीका क्यों नहीं लगवाया है. India is not facing vaccine starvation but Shri Gandhi is facing attention starvation. Why has Rahul Gandhi not yet taken vaccine?Is it an oversight or he doesnt want it or has he already taken one in many of his undisclosed trips to foreign locations but doesnt want to disclose? राहुल गांधी द्वारा वैक्सीन की कमी को अतिगंभीर समस्या बताए जाने के बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज शुक्रवार को उन पर हमला करते हुए कहा कि पार्ट टाइम नेता के रूप में नाकाम होने के बाद राहुल गांधी ने खुद को फुल टाइम लॉबिंग पर स्विच कर लिया है? भारत के अधिग्रहण की प्रक्रिया को पटरी से उतारने के लिए उन्होंने लड़ाकू विमान कंपनियों की पैरवी की. अब वह विदेशी वैक्सीन के लिए मंजूरी की मांग कर फॉर्मा कंपनियों की पैरवी कर रहे हैं.More Related News