वैक्सीन पर टैक्स को लेकर अनुराग ठाकुर ने कहा- GST हटाने से बढ़ जाएंगे दाम
ABP News
वैक्सीन पर से टैक्स हटाने की मांग को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था. जिसके बाद भारत सरकार के वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने सफाई दी है.
नई दिल्लीः केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने वैक्सीन पर से टैक्स हटाने को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर वैक्सीन पर पूरी तरह से टैक्स हटा ली जाती है तो इसका दाम बढ़ जाएगा. उन्होंने कहा कि जीएसटी हटाने के बाद वैक्सीन बनाने वाली कंपनी अपने टैक्स का ऑफसेट नहीं दे पाएगी. इस स्थिति में कंपनी को वैक्सीन का दाम बढ़ा देगा. दाम बढ़ने पर इसका असर जनता पर ही पड़ेगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि वैक्सीन पर पांच प्रतिशत टैक्स जनता के हित में है. स्पुतनिक वी को लेकर अनुराग ठाकुर ने बताया कि वैक्सीन की 1.5 लाख खुराक पहले ही भारत पहुंच चुकी है. उन्होंने बताया कि RDIF ने थोक उत्पादन के लिए स्थानीय भारतीय कंपनियों के साथ समझौता भी किया है.More Related News