वैक्सीन नहीं लगवाना अब पड़ रहा भारी, अमेरिका में अब लगभग सभी कोविड मौत बिना टीकाकरण वालों की
ABP News
अमेरिका में कोविड -19 से लगभग सभी मौतें अब ऐसे लोगों की हो रही हैं जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई थी. टीका लगवाने वाले लोगों में ब्रेकथ्रू संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती होने वालों का आंकड़ा लगभग 0.1% है. वहीं, ऐसे लोगों की कोविड -19 मौतों से मौतों का आंकड़ा लगभग 0.8% है.
वाशिंगटनः अमेरिका में कोविड -19 से लगभग सभी मौतें अब उन लोगों की हो रही हैं जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई थी. इससे साबित हो रहा कि वैक्सीन कितनी प्रभावी हैं. अमेरिका में दैनिक मौतों का आंकड़ा अब 300 से कम हो गया है और सभी पात्र लोगों को टीका लगाया जाए तो यह संख्या जीरो आ सकती है. मई के बाद से सरकारी आंकड़ों का एसोसिएटेड प्रेस ने विश्लेषण किया है. इससे पता चलता है कि पूरी तरह से टीकाकरण वाले (fully vaccinated ) लोगों में ब्रेकथ्रू संक्रमण के 853,000 से ज्यादा मामलों में से अस्पतालों में 1,200 से कम लोग भर्ती हुए. भर्ती होने वालों का यह आंकड़ा लगभग 0.1% है. वहीं, मई में 18,000 से अधिक कोविड -19 मौतों में से केवल 150 लोग ही ऐसे थे जिनका पूरी तरह से टीकाकरण हुआ था. यह लगभग 0.8% है या औसतन प्रति दिन पांच मौतें हुई .More Related News