वैक्सीन नहीं तो सैलरी नहीं, छत्तीसगढ़ के अधिकारी ने बवाल मचने के बाद दी सफाई
NDTV India
छत्तीसगढ़ : आदेश में कहा गया है कि टीकाकरण नहीं कराए जाने की स्थिति में आगामी माह का वेतन रोकने की कार्यवाही की जाएगी.
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh ) के गौरेला-पेंड्रा मरवाही जिले में आदिवासी विकास विभाग ने अपने कर्मचारियों को कोविड का टीका (Covid-19 Vaccine) नहीं लगवाने पर आगामी माह का वेतन रोकने का आदेश जारी किया है. गौरेला—पेंड्रा—मरवाही जिले में पदस्थ आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त के एस मसराम ने इस महीने की 21 तारीख को कर्मचारियों को टीकाकरण कराने के लिए आदेश जारी किया था, हालांकि अब उनका कहना है कि उन्होंने कर्मचारियों की स्वास्थ्य सुरक्षा के मद्देनजर यह आदेश दिया था और किसी का भी वेतन नहीं रोका जाएगा.More Related News