वैक्सीन नहीं तो लाइफ इंश्योरेंस नहीं! कंपनियों ने सख्त किए पॉलिसी के नियम
Zee News
नए नियमों के मुताबिक होम आइसोलेशन के जरिए भी आप कोविड-19 नेगेटिव होते हैं तो 3 महीने तक किसी भी इंश्योरेंस कंपनी से टर्म इंश्योरेंस प्लान नहीं खरीद सकते. इसके अलावा टेलीमेडिकल की जगह अब टर्म इंश्योरेंस के लिए कंपनियां संपूर्ण मेडिकल टेस्ट पर ही जोर दे रही हैं.
नई दिल्ली: कोरोना की दूसरी लहर में लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों के क्लेम में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में अब कंपनियां अपने रिस्क मैनेजमेंट को सख्त कर रही हैं. कंपनियों ने क्लेम के अधिभार से बचने के लिए रिस्क मैनेजमेंट को सख्त करते हुए नए नियम लागू कर दिए हैं. जिसके तहत होम आइसोलेशन के जरिए भी आप कोविड-19 नेगेटिव होते हैं तो 3 महीने तक किसी भी इंश्योरेंस कंपनी से टर्म इंश्योरेंस प्लान नहीं खरीद सकते. इसके अलावा टेलीमेडिकल की जगह अब टर्म इंश्योरेंस के लिए कंपनियां संपूर्ण मेडिकल टेस्ट पर ही जोर दे रही हैं. बता दें कि इससे पहले कंपनियां इंश्योरेंस खरीदने वाले से फोन पर ही उसकी मेडिकल हिस्ट्री और हेल्थ के बारे में जानकारी ले लेती थीं. ऐसे में कुछ लोग अपनी मेडिकल हिस्ट्री छुपा लेते हैं और इंश्योरेंस खरीदने के कुछ ही समय बाद क्लेम अप्लाई कर देते हैं. इसका भार इंश्योरेंस बेचने वाली कंपनी को उठाना पड़ता है.More Related News