
वैक्सीन को लेकर विपक्ष के निशाने पर रहने वाले तेजस्वी यादव ने बताया कब लगवाएंगे टीका? जानिए
NDTV India
छपरा घटना पर आरजेडी नेता ने कहा कि बिना वैक्सीन के इंजेक्शन लगा दिया गया है. हम शुरू से कहते रहे हैं कि बिहार सरकार फर्जीवाड़े में माहिर रही है. इस महामारी में स्वास्थ्य विभाग किस तरीके से काम कर रहा है ये किसी से छिपा नहीं है. दवा, आईसीयू बेड और हर तरह की व्यवस्था में सरकार विफल रही है और अपनी नाकामियों को छिपाने में जुटी हुई है.
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से निपटने के लिए टीकाकरण का दौर जारी है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुरक्षित रखा जा सके. बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने अब तक वैक्सीन (Corona Vaccine) नहीं लगवाया है, जिसके कारण वो हमेशा विपक्ष के निशाने पर रहते हैं. इस बारे में पूछे जाने पर तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को कहा कि बिहार में 18 से 45 उम्र, जिसमें वो भी आते हैं, उस श्रेणी के 70 प्रतिशत लोगों को टीका लग जायेगा तो वो भी लगवा लेंगे. हालांकि, बिहार विधानसभा ने अपने सभी सदस्यों से मानसून सत्र के पूर्व वैक्सीन लगवाने की अपील की है.More Related News