वैक्सीन के सर्टिफिकेट में हैं गलतियां तो परेशान न हों, अब कोविन पोर्टल पर अनलॉइन करें सुधार
ABP News
अगर वैक्सीन के सर्टिफिकेट में अनजाने में आपके नाम में, जन्मतिथि में और लिंग में कोई गलती हुई है तो आप उन्हें ठीक कर सकते हैं.जिन लोगों को टीके की एक खुराक लगी है, उन्हें अपने होम स्क्रीन पर टीकाकरण स्थिति के समक्ष नीले रंग का एक टिक दिखाई देगा और दोनों खुराकें ले चुके लोगों को ऐप पर 14 दिन बाद नीले रंग के दो टिक दिखाई देंगे.
नई दिल्ली: कोरोना की वैक्सीन लगवाने के बाद मिले वैक्सीन सर्टिफिकेट में कोई गलती हो गई है तो अब आप उसे खुद ही ठीक कर सकते हैं. केंद्र सरकार ने आज एक नए अपडेट की घोषणा की है, जिसमें अब आप सर्टिफिकेट पर अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ और सेक्स को बदल सकते हैं. कोविन की वेबसाइट के जरिए करें सुधारMore Related News