
वैक्सीन के बाद भी कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन चौकस, लॉन्च करेगा ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म : सूत्र
NDTV India
Breakthrough infection: देशभर में अब तक हुए ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन की एनालिसिस के लिए एक पूरी स्ट्रीम और टीम काम कर रही है. राज्यों से ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन वाले सैंपल मांगे जा रहे हैं और जेनिमिक सीक्वेंसिंग की जा रही है ताकि वायरस के आकार, प्रकार, व्यवहार पर नज़र रखी जा सके.
देश में कोरोना ब्रेकथू इनफेक्शन (टीके के बाद कोरोना संक्रमण/Breakthrough infection) के मामले आने के बाद प्रशासन 'अलर्ट मोड' में है. ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन (टीके के बाद कोरोना संक्रमण) के लिए वैक्सीन ट्रैकिंग प्लेटफार्म अगले हफ्ते लॉन्च करने की योजना है जिसमें पूरे देशभर के ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन की जानकारी होगी. यह प्लेटफॉर्म पब्लिक डोमेन में होगा, इसे तीन तरह के डेटा को मिलाकर बनाया गया है. किस कंपनी की वैक्सीन, आरटी पीसीआर रिपोर्ट और जिनको कोरोना इन्फेक्शन हुआ और उनकी स्थिति कैसी है?More Related News