
वैक्सीन की दोनों डोज़ लेने के बाद आप कोरोना से कितने दिनों तक सुरक्षित रहेंगे? जानिए सभी सवालों के जवाब
ABP News
वैक्सीन की इन सब खबरों के बीच बड़ा सवाल है कि वैक्सीन से आखिर आपको कितने दिनों तक कोरोना से लड़ने की ताकत मिलती है. यानी आप तय समय पर वैक्सीन के दोनों डोज़ लेने के बाद कितने दिनों तक कोरोना से सुरक्षित रहेंगे. जानिए सभी सवालों के जवाब.
नई दिल्ली: देश में कोरोना के खिलाफ जंग के सबसे बड़े हथियार वैक्सीन का बड़े स्तर पर इस्तेमाल किया जा रहा है. यानी देश में रोजाना लाखों लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है. देशभर में अब तक करीब 21.58 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. देश में इस वक्त ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड, भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और रूस की स्पुतनिक वी को मंजूरी मिली है. इन सभी वैक्सीन की दो दो डोज़ लगाई जा रही हैं. केंद्र सरकार ने कोरोना की इन वैक्सीन दो डोज़ के बीच अलग अलग अंतर बताया है. जैसे कोविशील्ड की दो डोज़ के बीच 12-16 हफ्ते का गैप, कोवैक्सीन की दो डोज़ के बीच 4-6 हफ्ते का गैप और स्पुतनिक वी की दो डोज़ में 21 से 90 दिन का अंतर बताया है.More Related News