![वैक्सीन की जमाखोरी के आरोपों के बीच जानिए प्रमुख राज्यों में वैक्सीनेशन का पिछले पांच दिन का आंकड़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/23/3e8509a03caa001819798e1ea0f5639d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
वैक्सीन की जमाखोरी के आरोपों के बीच जानिए प्रमुख राज्यों में वैक्सीनेशन का पिछले पांच दिन का आंकड़ा
ABP News
देश में वैक्सीनेशन का जो रिकॉर्ड बना उसमें एमपी नंबर वन रहा लेकिन वही मध्य प्रदेश वैक्सीनेशन के सरकारी आंकड़ों में कमजोर दिख रहा है. 21 जून को मध्यप्रदेश में जहां करीब 17 लाख टीके लगे तो वहीं 20 जून को सिर्फ 692 टीके ही लगे. मध्य प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री ने इसे तकनीकि खामी बताया है.
नई दिल्ली: 21 जून दो नई गाइडलाइंस लागू होने के बादद देश में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन का नया रिकॉर्ड बना. लेकिन टीकाकरण का यह रिकॉर्ड अब सवालों के घेरे में हैं. कांग्रेस के बड़े नेता पी चिदंबरम ने आरोप लगाया है कि सिर्फ रिकॉर्ड बनाने के लिए जमाखोरी की गई. इसके साथ ही उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि हो सकता है मेडिसिन का नोबेल पुरस्कार मोदी सरकार को दिया जाए. पहले जानिए चिदंबरम ने क्या कहा?पूर्व वित्त मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘रविवार को जमा करो, सोमवार को टीकाकरण करो और फिर मंगलवार को उसी स्थिति में लौट आओ. यही एक दिन में टीकाकरण का विश्व कीर्तिमान स्थापित करने के पीछे का राज है.’’More Related News