!['वैक्सीन की कमी' के बीच गडकरी का बड़ा बयान, कहा- और कंपनियों को दिया जाए निर्माण का लाइसेंस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/14/86ff6bddd3d25a90a69b43b2a1b77b29_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
'वैक्सीन की कमी' के बीच गडकरी का बड़ा बयान, कहा- और कंपनियों को दिया जाए निर्माण का लाइसेंस
ABP News
कोरोना की खौफ के बीच वैक्सीन की कमी लोगों के लिए चिंता का विषय बन गया है. आलोचनाओं के बीच केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि पहले देश के लोगों को वैक्सीन दी जानी चाहिए.
वैक्सीन की कमी पर आलोचना झेल रहे केंद्र सरकार के मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि अगर देश में वैक्सीन की कमी हो रही है तो और कंपनियों के इसे बनाने की अनुमति दी जानी चाहिए ताकि लोगों की जान बचाई जा सके. इसके अलावा लाइफ सेविंग ड्रग को भी और कंपनियों को बनाने का लाइसेंस दिया जाना चाहिए. उन्होंने ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई सैकड़ों मौतों पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि देश में अंतिम संस्कार का बेहतर प्रबंधन किए जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा, ‘‘यदि टीके की आपूर्ति के मुकाबले उसकी मांग अधिक होगी तो इससे समस्या खड़ी होगी. इसलिए कई और कंपनियों को टीके का उत्पादन करने में लगाया जाना चाहिए. इसके लिए टीके के मूल पेंटेंट धारक कंपनी को दूसरी कंपनियों द्वारा दस प्रतिशत रॉयल्टी का भुगतान किया जाना चाहिए.’’More Related News