
वैक्सीन की कमी के चलते कर्नाटक सरकार ने टीका आयात करने का फैसला किया
NDTV India
कर्नाटक में कोविड-19 के टीकों की कमी होने और संक्रमण के मामलों में खतरनाक वृद्धि के साथ इसकी मांग काफी बढ़ने के बीच राज्य सरकार ने बुधवार को टीके बाहर से आयात करने का फैसला किया. कर्नाटक के मुख्य सचिव पी रवि कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा, हमें 18-44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के लिए टीके खरीदने हैं. हम पहले ही देश में दो टीका निर्माताओं को तीन करोड़ खुराक के लिए पैसे दे चुके हैं. तीन करोड़ खुराक में से हमें सात लाख मिले हैं. उन्होंने कहा कि स्टॉक आने पर सरकार लोगों को टीके लगाएगी.
कर्नाटक में कोविड-19 के टीकों की कमी होने और संक्रमण के मामलों में खतरनाक वृद्धि के साथ इसकी मांग काफी बढ़ने के बीच राज्य सरकार ने बुधवार को टीके बाहर से आयात करने का फैसला किया. कर्नाटक के मुख्य सचिव पी रवि कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा, "हमें 18-44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के लिए टीके खरीदने हैं. हम पहले ही देश में दो टीका निर्माताओं को तीन करोड़ खुराक के लिए पैसे दे चुके हैं. तीन करोड़ खुराक में से हमें सात लाख मिले हैं." उन्होंने कहा कि स्टॉक आने पर सरकार लोगों को टीके लगाएगी.More Related News