!['वैक्सीन असंतुलन करें खत्म', तीसरी लहर से पहले शक्तिशाली 20 नेताओं से WHO की अपील](https://c.ndtvimg.com/2021-07/op395kok_vaccine-generic_625x300_14_July_21.jpg)
'वैक्सीन असंतुलन करें खत्म', तीसरी लहर से पहले शक्तिशाली 20 नेताओं से WHO की अपील
NDTV India
दुनिया भर में लगभग 4.5 बिलियन वैक्सीन खुराक दी जा चुकी हैं. उच्च आय वाले देशों में, जैसा कि विश्व बैंक द्वारा वर्गीकृत किया गया है, प्रति 100 लोगों पर 104 खुराक का इंजेक्शन लगाया गया है, जबकि सबसे कम आय वाले 29 देशों में प्रति 100 लोगों पर सिर्फ दो खुराक दी गई है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मंगलवार को दुनिया के 20 शक्तिशाली नेताओं से आग्रह किया कि वे अक्टूबर से पहले यानी तीसरी लहर के आने से पहले कोविड -19 (Covid-19) की वैक्सीन तक पहुंच में "शर्मनाक" वैश्विक असंतुलन को दूर करें.More Related News