वैक्सीनेशन पर सरकार का बड़ा फैसला, कोविशील्ड की दूसरी डोज़ के लिए पुराना अपॉइंटमेंट मान्य
ABP News
केंद्र सरकार ने कोविशील्ड की दो वैक्सीन की डोज के बीच में 12 से 16 हफ्तों का अंतराल तय किया है. हालांकि, सरकार ने कहा है कि नए नियमों का असर प्री बुकिंग पर नहीं पड़ेगी. जिन लोगों ने वैक्सीन लेने के लिए पहले से बुकिंग करा रखी है, उन्हें वैक्सीन तय समय पर दी जाएगी.
केंद्र सरकार ने कोरोना वैक्सीन कोविशिल्ड लेने के नियमों में बदलाव किया है. सरकार ने कोविशील्ड की दो वैक्सीन की डोज के बीच में 12 से 16 हफ्तों का अंतराल तय किया है. इससे पहले यह अंतराल एक महीने का था. हालांकि, सरकार ने कहा है कि नए नियमों का असर प्री बुकिंग पर नहीं पड़ेगी. जिन लोगों ने वैक्सीन लेने के लिए पहले से बुकिंग करा रखी है, उन्हें वैक्सीन तय समय पर दी जाएगी. यह नियम अब कोविन पोर्टल पर लागू कर दिया गया है. रविवार को केंद्र सरकार ने कहा था कि कोविशील्ड डोज को लेकर को-विन पोर्टल पर बदलाव किए गए हैं. इसके तहत डोज 12- 16 हफ्ते में दिया जाएगा, लेकिन पहले से की गई बुकिंग कैंसिल नहीं होगी. जिन लोगों ने दूसरी डोज के लिए पहले से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले रखा है, वो वैध रहेगा, उसे कैंसिल नही किया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों को लोगों अपॉइंटमेंट की तारीख दोबारा से तय करने की सलाह दी गई है.More Related News