वैक्सीनेशन पर कांग्रेस का आरोप- प्राइवेट हॉस्पिटल में टीका लगवाने के लिए लोगों को मजबूर कर रही दिल्ली सरकार
AajTak
दिल्ली में वैक्सीन की किल्लत को लेकर सियासत जारी है. कांग्रेस ने वैक्सीनेशन को लेकर दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार को घेरा है. कांग्रेस ने कहा है कि दिल्ली सरकार लोगों को प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन लगवाने के लिए मजबूर कर रही है.
दिल्ली में कोरोना वैक्सीन को लेकर दिल्ली सरकार और भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) में चल रही आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति में कांग्रेस ने भी दोनों पार्टियों पर हमला करना शुरू कर दिया है. दिल्ली कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि जब वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई थी तब पूरी दिल्ली को वैक्सीनेट करने का दावा आम आदमी पार्टी सरकार की ओर से किया गया था लेकिन अब तक केवल 5 फीसदी लोगों को ही वैक्सीन लग पाई है. कांग्रेस ने कहा कि अभी एक महीना भी नहीं हो पाया, दिल्ली में तकरीबन 400 वैक्सिनेशन सेंटर बंद कर दिए गए. लोग वैक्सीन लगवाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं लेकिन लेकिन उनको वैक्सीन नहीं मिल रही है. प्राइवेट अस्पतालों में आज भी वैक्सीन मौजूद है, जिसकी कीमत 950 से 1250 रुपये तक है, जिसे लोग लगवा रहे हैं.मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.