वैक्सीनेशन: जानिए- अगर 31 दिसंबर, 2021 तक सबका टीकाकरण करना है तो हर महीने कितने करोड़ डोज देने होंगे
ABP News
भारत में महामारी की तीसरी लहर से बचने के लिए जरूरी है कि साल के अंत तक सभी को वैक्सीन लगवा दी जाए. इसी के चलते देश को कुल मिलाकर 1.88 बिलियन डोज देने की आवश्यकता है.
भारत को 2021 के अंत तक अपनी पूरी वयस्क आबादी का वैक्सीनेशन करने के अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए देश को कुल मिलाकर 1.88 बिलियन खुराक देने की आवश्यकता है. इसमें से 1.67 बिलियन दी जानी बाकी है. वहीं इससे पता चलता है कि देश को जून से हर महीने 23.8 करोड़ डोज देने की जरूरत है. जानकारी के मुताबिक साल 2021 के अंत तक 18 वर्ष से कम उम्र के लोगों समेत सभी को वैक्सीन लगाने के लिए भारत को जून से दिसंबर तक 2.51 बिलियन डोज या जून से हर महीने 359 मिलियन डोज देने की जरूरत है. वहीं 31 मई तक देश ने 21.5 करोड़ से ज्यादा डोज दी हैं, जो किसी भी देश में वितरित कुल डोजों की तीसरी सबसे बड़ी संख्या है. कोविन डैशबोर्ड के मुताबिक भारत ने अब तक हर दिन 3.8 मिलियन डोज लोगों को लगाई हैं. अब जून के महीने में सरकार ने बताया है कि 120 मिलियन डोज दी जाएंगी, यानी एक दिन में चार मिलियन डोज तक उपलब्ध कराई जाएंगी. दिसंबर तक सभी भारतीयों को लगेगी वैक्सीनMore Related News