![वैक्सीनेशन के लिये यूपी का आधार कार्ड होना जरूरी नहीं, योगी सरकार ने अपना फैसला वापस लिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/02/22/44b98d113d4cadae07b9f7f89e06d1c6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
वैक्सीनेशन के लिये यूपी का आधार कार्ड होना जरूरी नहीं, योगी सरकार ने अपना फैसला वापस लिया
ABP News
यूपी सरकार ने अपने एक विवादित फैसले को फिर वापस ले लिया है. इसके तहत अब वैक्सीनेशन के लिये आधार कार्ड का होना अनिवार्य नहीं है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये राज्य भर में टीकाकरण कार्यक्रम चल रहा है. इस बीच यूपी सरकार ने अपने फैसले में बदलाव करते हुये जरूरी दिशा-निर्देश जारी किये हैं. राज्य में 18 से 44 साल के लोगों के वैक्सीनेशन को लेकर कहा कि राज्य का मूल निवासी होना जरूरी नहीं है, सिर्फ निवासी होने पर वैक्सीनेशन कराया जा सकता है. इसके लिये आधार और स्थाई निवास प्रमाण की बाध्यता नहीं होगी. वहीं, नये आदेश के मुताबिक, यूपी में निवास करने का कोई भी प्रमाणपत्र देने पर टीकाकरण होगा. यूपी का आधार कार्ड होना जरूरी नहींMore Related News