
वैक्सीनेशन के लिए इन फर्जी COWIN App को न करें डाउनलोड, लग सकती है चपत
Zee News
कोरोना महामारी का भयावह दौर जारी है. वैक्सीन लगवाकर कोरोना महामारी से निपटा जा सकता है. इसी का फायदा साइबर क्रिमिनल उठा रहे हैं. वह वैक्सीन के नाम पर लोगों से फर्जीवाड़ा कर रहे हैं. वैक्सीन लगवाने के लिए आपको डिजिटल रजिस्ट्रेशन कराना होता है.
नई दिल्ली: कोरोना महामारी का भयावह दौर जारी है. वैक्सीन लगवाकर कोरोना महामारी से निपटा जा सकता है. इसी का फायदा साइबर क्रिमिनल उठा रहे हैं. वह वैक्सीन के नाम पर लोगों से फर्जीवाड़ा कर रहे हैं. वैक्सीन लगवाने के लिए आपको डिजिटल रजिस्ट्रेशन कराना होता है. रजिस्ट्रेशन के दौरान आपको संबंधित शहर में उपलब्ध स्लॉट दिखाई देते हैं. स्लॉट मिलने पर ही आपका रजिस्ट्रेशन होता है. मौजूदा समय में वैक्सीन को लेकर जल्द स्लॉट मिलने में मुश्किल आ रही है. साइबर क्रिमिनल के लिए लोगों की इसी विवश्ता का फायदा उठाकर लोगों को ठग रहे हैं. साइबर क्रिमिनल नकली APK फाइल्स के जरिए लोगों को रजिस्ट्रेशन कराने का झांसा दे रहे हैं. ऐसे में भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने लोगों को नकली CoWin वैक्सीन रजिस्ट्रेशन ऐप के बारे में सतर्क कर नई एडवाइजरी जारी की है. इसमें बताया गया कि लोगों की जल्दबाजी को देखते हुए फ्रॉडस्टर्स SMS के जरिए 5 लिंक में से किसी भी एक लिंक पर दिए गए APK फाइल को डाउनलोड करने को बोलते हैं, जो की आपकी प्राइवेसी को हैक करने की कोशिश करते हैं.More Related News