
वैक्सीनेशन के नियम बदलाव, अब CoWIN पर रजिस्ट्रेशन जरूरी नहीं, सीधे सेंटर पर जाकर ले सकेंगे वैक्सीन
NDTV India
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 टीकाकरण (Covid-19 Vaccination) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य नहीं है. इसमें कहा गया है कि कोई भी वयस्क निकटतम टीकाकरण केंद्र में जाकर, साइट पर रजिस्ट्रेशन कर सकता है और उसी दौरान टीका प्राप्त कर सकता है.
Corona Vaccination Online Registration: कोरोनावायरस की इस जंग में वैक्सीन को सबसे बड़ा सुरक्षा कवच माना जा रहा है. वैक्सीन की पहुंच हर किसी तक हो ये सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने टीका लेने के नियमों को और आसान बना दिया है. पीआईबी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि कोविन प्लेटफॉर्म वॉक-इन के अलावा टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन के कई तरीकों में से एक है. बयान में कहा गया है कि टीकाकरण कवरेज का विस्तार करने के लिए हेल्थ वर्कर्स और आशा कार्यकर्ता ग्रामीण क्षेत्रों और शहरी बस्तियों में लाभार्थियों को साइट पर रजिस्ट्रेशन के लिए जागरूक करते हैं.More Related News