वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर केंद्र ने राज्यों को दिए निर्देश
The Quint
Corona Vaccination: केंद्र ने कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की सिलसिलेवार तैयारियों को लेकर राज्यों को दिशा-निर्देश दिए Center gave guidelines to states regarding the preparations for the third phase of corona vaccination
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अतिरिक्त मुख्य सचिव/प्रधान सचिवों को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने देश में 1 मई से शुरू होने वाले कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की सिलसिलेवार तैयारियों को लेकर दिशा-निर्देश दिए हैं.1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को कोविड वैक्सीन दी जाएगी. देश में कोरोना महामारी के बढ़ते संकट को देखते हुए केंद्र सरकार ने 19 अप्रैल को यह फैसला लिया था.कोरोना वैक्सीनेशन पर स्वास्थ्य सचिव की राज्यों को चिट्ठीकेंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अतिरिक्त मुख्य सचिव/प्रधान सचिवों को 1 मई से शुरू होने वाले कोविड टीकाकरण अभियान में गति लाने, कोविड वैक्सीनेशन सेंटर्स और वैक्सीनेशन से संबंधित अन्य प्रक्रियाओं को लेकर निर्देश दिए हैं.केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने अपने पत्र में कहा कि- सरकारी और प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर्स पर लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पहले से तैयारी करके यह सुनिश्चित करना होगा कि प्रत्येक पात्र नागरिकों को कोरोना का टीका दिया जाए.कोविड वैक्सीनेशन सेंटर्स (CVCs) का रजिस्ट्रेशनसभी सरकारी और प्राइवेट कोविड वैक्सीनेशन सेंटर्स का CoWin सिस्टम पर रजिस्ट्रेशन कराना कानून रूप से अनिवार्य होगा. सभी CVCs को सभी वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड रखना होगा और डिजिटल वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट जारी करना होगा.कोविड केयर सेंटर्स पर पर्याप्त कोल्ड चैन उपकरण और क्षमता हो.वैक्सीनेशन के लिए पर्याप्त स्थान और वेटिंग एरिया हो.वैक्सीन देने वाले प्रशिक्षित लोगों की पर्याप्त संख्या हो.प्राइवेट अस्पतालों और इंडस्ट्रियल संस्थाएं, जो कि वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तैयार हैं. वे अपने वैक्सीनेशन सेंटर्स के लिए वैक्सीन की डोज सीधे निर्माता से प्राप्त कर सकती हैं.प्रत्येक कोविड वैक्सीन सेंटर्स, वे CVCs भी जो कि, पहले से रजिस्टर्ड हैं. उन्हें CoWin पर वैक्सीन के प्रकार, स्टॉक और कीमत की जानकारी देनी होगी.इससे पहले देश में फील्ड हॉस्पिटल स्थापित करने के संबंध में केंद्र ने राज्य सरकारों से सरकारी एजेंसियों या प्राइवेट सेक्टर से मदद मांगने को कहा है. दरअसल 1 मई से देश में कोरो...More Related News