
वेस्ट बैंक में इजरायली सैनिकों के साथ झड़प में फिलीस्तीन के शख्स की मौत, दर्जनों घायल
NDTV India
प्रत्क्षदर्शियों ने कहा कि फिलिस्तीनी के दर्जनों प्रदर्शनकारियों ने इजरायली बस्ती के विस्तार और फिलिस्तीनी भूमि को जब्त करने के विरोध में गांव में प्रदर्शन किया.
इजरायली सैनिकों (Israeli Soldiers) और फिलीस्तीन (Palestine) के प्रदर्शनकारियों (Protesters) के मध्य शुक्रवार को वेस्ट बैंक (West Bank) में झड़प के दौरान एक फिलीस्तीन व्यक्ति की मौत हो गई और दर्जनों घायल हुए हैं. प्रत्यदर्शियों और चिकित्सकों ने यह बात कही है. फिलीस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय (Palestine Health Ministry) की ओर से आए एक बयान में कहा गया कि वेस्ट बैंक के उत्तरी शहर नब्लस के पास बेइटा गांव में इजरायली सैनिकों के साथ झड़प में 28 साल के मोहम्मद खैबेइसा मारा गया.
More Related News