
वेस्पा 75th एनिवर्सरी एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 1.26 लाख
NDTV India
वेस्पा 75th एनिवर्सरी एडिशन कंपनी की वेबसाइट के ज़रिए रु 5,000 टोकन राषि के साथ बुक किया जा सकता है. जानें स्कूटर के 150cc मॉडल की एक्सशोरूम कीमत?
पिआजिओ इंडिया ने ब्रांड की 75th वर्षगांठ का जश्न मनाते हुए वेस्पा का स्पेशल एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है. वेस्पा 75th एनिवर्सरी एडिशन स्कूटर के 125 और 150 सीसी वेरिएंट्स में उपलब्ध है और पुणे में स्कूटर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 1.26 लाख है जो 150 सीसी मॉडल के लिए रु 1.39 लाख तक जाती है. स्पेशल एडिशन मॉडल के साथ कॉस्मैटिक बदलाव और वेलकम किट दी जा रही है ताकि ग्राहकों को खुश किया जा सके. इस स्पेशल एडिशन को देशभर के 190 शहरों में 275 से ज़्शदा पिआजिओ मोटोप्लैक्स डीलरशिप पर बेचा जाएगा. वेस्पा 75th एनिवर्सरी एडिशन को कंपनी की वेबसाइट के ज़रिए रु 5,000 टोकन राषि के साथ बुक किया जा सकता है.More Related News