
वेस्टइंडीज दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, एक नहीं बल्कि 7 स्टार खिलाड़ी बाहर, देखें पूरी लिस्ट
NDTV India
Australia tour of West Indies, 2021: वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुनी गई ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर, पैट कमिंस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, झाय रिचर्डसन और केन रिचर्डसन जैसे सितारे नहीं है.
Australia tour of West Indies, 2021: वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुनी गई ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर, पैट कमिंस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, झाय रिचर्डसन और केन रिचर्डसन जैसे सितारे नहीं है. दरसअल ये सभी खिलाड़ियों ने क्रिकेट बोर्ड को इनके नाम का विचार नहीं करने का अनुरोध किया था. इन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में स्मिथ ने खुद को चोटिल होने का हवाला दिया है. ऑस्ट्रिलियाई टीम ने इससे पहले वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरे के लिए 29 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था, जिसमें से अब 7 खिलाड़ियों ने अपना नाम वापस ले लिया है. बता दें कि वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरे पर जाने से पहले ही यह कयास लग रहे थे कि कुछ खिलाड़ी क्वारंटीन और बायो बबल की वजह दौरे पर नहीं जाना चाहते हैं. कुछ खिलाड़ी अभी-अभी आईपीएल से वापस लौटे हैं जिसके कारण वो फिर से बायोबबल और क्वारंटीन में नहीं रहना चाहते हैं.More Related News