वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए Jasprit Bumrah और Mohammed Shami को नहीं मिली Team India में जगह, BCCI ने बताया कारण
ABP News
India vs West indies: तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया है.
Jasprit Bumrah and Mohd. Shami have been rested from the west indies series: बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है. इस सीरीज में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को जगह नहीं दी गई है. इन दोनों ही खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. जबकि केएल राहुल पहले वनडे मैच में नहीं खेल पाएंगे. राहुल दूसरे वनडे से टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे. बीसीसीआई ने रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल को लेकर भी जानकारी दी है.
फरवरी में वेस्टइंडीज की टीम भारत दौरे पर आ रही है. इस दौरान दोनों टीमों के बीच तीन-तीन वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए भारतीय टीम घोषित हो चुकी है. चयन कमेटी ने बुमराह और शमी को आराम दिया है. इन दोनों खिलाड़ियों को लंबे समय से ब्रेक नहीं मिला था. लिहाजा ये वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए नहीं चुने गए हैं.