
वेल्स की लाइटहाऊस की इस तस्वीर ने जीता है अवॉर्ड
BBC
हिस्टोरिक फ़ोटोग्राफ़र ऑफ़ द ईयर 2021 के विजेताओं के नामों की घोषणा कर दी गई है.
वेल्स के गोवर प्रायद्वीर में बने व्हाइटफोर्ड प्वाइंट लाइटहाउस की एक तस्वीर के लिए स्टीव लिडियार्ड को हिस्टोरिक फ़ोटोग्राफ़र ऑफ़ द ईयर 2021 का विजेता चुना गया है.
लिडियार्ड बताते हैं कि "जॉन बोवेन के बनाए डिज़ान पर साल 1865 में ये लाइटहाउस बनाया गया था. यहां पर इससे पहले 1854 में भी एक इमारत हुआ करती थी, जिसका कोई नामोनिशान नहीं बचा था. ये ब्रिटेन का इकलौता इस आकार का कास्ट आयरन टावर है जो लहरों के थपेड़े खा कर खड़ा है."
इस प्रतिस्पर्धा के लिए भेजी गई तस्वीरों को उनकी मौलिकता, तकनीकी दक्षता और तस्वीर के पीछे की कहानी और उनके ऐतिहासिक प्रभाव के आधार पर आंका गया है.
इस प्रतियोगिता में जज रहे प्रसारक और इतिहासकार डैन स्नो कहते हैं, "ये अवॉर्ड प्रतियोगियों की एक परफेक्ट तस्वीर खींचने की लगन और कोशिशों को प्रदर्शित करता है. एक बेहतरीन तस्वीर के लिए फोटोग्राफर रात भर जागते हैं, पहाड़ियां चढ़ते हैं और दूरस्थ स्थानों तक पहुंचते हैं."
इस प्रतियोगिता में हिस्टोरिक इंग्लैंड श्रेणी में सैम बाइंडिंग की खींची गई ब्रिस्टल के क्लिफ्टन सस्पेंशन ब्रिज की तस्वीर को चुना गया.