
वेबसीरीज Broken But Beautiful 3 से Sidharth Shukla का वीडियो वायरल, फैंस को इमोशनल कर गया उनका अंदाज
ABP News
सिद्धार्थ शुक्ला भले ही अब इस दुनिया में न रहे हों लेकिन फैंस के दिलों में वो अब भी जिंदा है. सिद्धार्थ की एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसे देखकर फैंस इमोशनल हो गए.
टीवी स्टार सिद्धार्थ शुक्ला ( Sidharth Shukla) की अचानक हुई मौत ने सबको हिलाकर रख दिया है. सिद्धार्थ के परिवार और करीबी दोस्तों अब भी इस सदमे से उबरने की कोशिश कर रहे हैं. सिद्धार्थ भले ही अब इस दुनिया में न रहे हों लेकिन उनके फैंस के दिलों में वो हमेशा जिन्दा रहेंगे. सिद्धार्थ से जुड़ी हर बात उनको इमोशनल कर जाती है. ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रही हैं जिसे देखकर सिद्धार्थ के फैंस अपने अभिनेता की याद में डूब गए.
दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की ये वीडियो क्लिप ब्रोकन बट ब्यूटीफुल सीजन 3 (Broken But Beautiful 3) की प्रोड्यूसर सरिता तंवर (Sarita Tanwar) ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की है. ये क्लिप इस वेबसीरीज के क्लाइमेक्स की हैं जिसमें सिद्धार्थ अपनी प्यारी सी मुस्कान के साथ सोनिया राठी को अलविदा कहते हैं. इस वीडियो के साथ सरिता ने एक लंबा सा नोट लिखा है. सरिता ने लिखा, "जब एक अभिनेता इस दुनिया से जाता है तो हर कोई उसके दोस्तों और परिवार के दुख की बात करता है. लेकिन उनके फैंस का जो नुकसान हुआ है उसके बारे कोई बात नहीं करता. उनके दुख को कोई नहीं मानता. वैसे तो हर अभिनेता के बहुत सारे फैंस होते हैं लेकिन सिद्धार्थ अलग थे. उनके प्यार को हमने अपने शो ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3 के वक्त महसूस किया.'