![वेदांता प्लांट को ऑक्सीजन के लिए खोलने की याचिका, SC ने कहा- "ये राष्ट्रीय संकट है, लोग मर रहे हैं"](https://c.ndtvimg.com/2020-03/voni7s98_supreme-court-new_650x400_12_March_20.jpg)
वेदांता प्लांट को ऑक्सीजन के लिए खोलने की याचिका, SC ने कहा- "ये राष्ट्रीय संकट है, लोग मर रहे हैं"
NDTV India
पीड़ित लोगों की तरफ से कहा गया कि राज्य सरकार ऑक्सीजन प्लांट चला सकती है. पीडित लोगों ने कहा कि वेदांता नहीं सरकार प्लांट को चलाए. वेदांता पर भरोसा नहीं किया जा सकता.
देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) की लहर के बीच ऑक्सीजन की कमी (Oxygen Shortage) की खबरें सामने आ रही हैं. इस बीच, वेदांता प्लांट को ऑक्सीजन के लिए खोलने की याचिका पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये राष्ट्रीय संकट है. लोग मर रहे हैं. हम स्थानीय लोगों की चिंताओं के प्रति सजग हैं. हमें स्थानीय समुदाय को अपनी तरफ करना होगा. कितने लोग प्लांट में जाएंगे ये कमेटी तय करेगी.More Related News