वेतन भुगतान के लिए दिल्ली सरकार ने नगर निगमों को जारी किए 1051 करोड़ रुपये
ABP News
दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के बीच तीनों नगर निगमों को स्वास्थ्य कर्मियों तथा अन्य कर्मचारियों के वेतन के भुगतान के लिये 1,051 करोड़ रुपये जारी करने की शनिवार को घोषणा की.
नयी दिल्ली: दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के बीच तीनों नगर निगमों को स्वास्थ्यकर्मियों और अन्य कर्मचारियों के वेतन के भुगतान के लिए 1,051 करोड़ रुपये जारी करने की शनिवार को घोषणा की. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ऑनलाइन ब्रीफिंग में कहा कि लॉकडाउन के चलते पैदा हुईं विकट परिस्थितियों के बावजूद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह निर्णय लिया है ताकि कोविड-19 महामारी से लड़ने में मदद कर रहे लोगों के वेतन का भुगतान किया जा सके. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया, '(दिल्ली नगर निगम) में कुप्रबंधन और भ्रष्टाचार' के चलते नगर निकायों के डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों को उनका वेतन नहीं मिल रहा. दक्षिण दिल्ली नगर निगम, पूर्वी दिल्ली नगर निगम और उत्तरी दिल्ली नगर निगम तीनों पर बीजेपी का शासन है.More Related News