![वेट लॉस डाइट पर हैं? घर पर आसानी से मिलने वाली चीजों से बनाएं ये 6 हेल्दी सलाद](https://c.ndtvimg.com/2021-06/1fb38qj_salad_650x300_07_June_21.jpg)
वेट लॉस डाइट पर हैं? घर पर आसानी से मिलने वाली चीजों से बनाएं ये 6 हेल्दी सलाद
NDTV India
स्वाद के शौकीनों के लिए डाइटिंग बहुत इज़ी नहीं हो सकती है. हर रोज कोई ऐसा ऑप्शन तलाशना पड़ता है, जो टेस्टी भी लगे और डाइटिंग के रूल्स भी न तोड़े. ऐसे में डेली एक नई हैल्दी और टेस्टी डिश तैयार करना काफी मुश्किल लगता है.
वेट लॉस करना उतना भी मुश्किल नहीं, जितना मुश्किल यह दिखता है. हां, स्वाद के शौकीनों के लिए डाइटिंग बहुत इज़ी नहीं हो सकती है. हर रोज कोई ऐसा ऑप्शन तलाशना पड़ता है, जो टेस्टी भी लगे और डाइटिंग के रूल्स भी न तोड़े. ऐसे में डेली एक नई हैल्दी और टेस्टी डिश तैयार करना काफी मुश्किल लगता है. इसलिए हम लेकर आए हैं आपके लिए ऐसी सलाद रेसिपी जो आपकी मुश्किलों को चुटकी में कर देगी हल. आप खुद डाइटिंग पर हों या घर पर कोई वेट रिड्यूस कर रहा हो, उसके लिए अपनाएं ये रेसिपी और हो जाइए टेंशन फ्री.More Related News