
वेंटिलेटर्स पर abp न्यूज़ की खबर का असर- पीएम मोदी ने नाराजगी जताते हुए दिए ऑडिट के आदेश
ABP News
एबीपी न्यूज की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है. खबर दिखाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक कर वेंटिलेटर ऑडिट करने का निर्देश दिया. इससे पहले एबीपी न्यूज ने दिखाया था कि केंद्र की ओर से भेजे गए वेंटिलेटर कैसे राज्यों में धूल खा रहे हैं.
नई दिल्लीः कोरोना महामारी के दौरान राजस्थान और पंजाब समेत कई राज्यों में केंद्र सरकार की ओर से भेजे गए वेंटिलेटर का सदुपयोग न करने से पीएम मोदी ने नाराजगी जाहिर की है. इस खबर को एबीपी न्यूज ने प्रमुखता से दिखाया था. खबर दिखाने के बाद पीएम मोदी ने एक बैठक के दौरान वेंटिलेटर ऑडिट करने के निर्देश दिए हैं. एबीपी न्यूज ने खबर दिखाया था कि पीएम केयर फंड से भेजे गये वेंटिलेटर या तो खराब हो गए हैं या धूल खा रहे या चलाने वाले स्टाफ नहीं हैं. कोरोना संक्रमण को देखते हुए पीएम मोदी ने शनिवार को इसकी समीक्षा के लिए एक बैठक बुलाई. इस दौरान केंद्र सरकार की ओर से दिए गए वेंटिलेटर का सही से उपयोग न करने पर नाराजगी व्यक्त की और वेंटिलेटर की स्थिति पर रिपोर्ट तलब की.More Related News