
वेंकैया नायडू से मिले राज्यसभा के विपक्षी नेता, लगाया महिला सांसदों से बदसलूकी का आरोप
ABP News
Opposition Leader Meets Venkaiah Naidu: राज्यसभा में ज्यादातर विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू से मुलाकात की. इस दौरान विपक्ष के नेताओं ने बुधवार की घटना से अवगत कराया.
Opposition Leader Meets Venkaiah Naidu: संसद के मानसून सत्र के आखिरी दिन राज्यसभा में हुए हंगामा पर बवाल बढ़ता जा रहा है. इस मुद्दे पर आज राज्यसभा में ज्यादातर विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मुलाकात की. मुलाकात में विपक्ष के नेताओं ने बुधवार की घटना समेत कई अन्य मुद्दों पर वेंकैया नायडू को अवगत कराया. हालांकि इस मुलाकात के दौरान टीएमसी और आम आदमी पार्टी जैसी पार्टियों के नेता शामिल नहीं रहे. सभापति से मुलाकात में विपक्षी नेताओं ने एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मुख्य तौर पर बुधवार को राज्यसभा में मार्शलों और विपक्षी सांसदों के बीच हुई धक्कामुक्की के मामले पर शिकायत की गई है. बैठक के बाद राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जिस तरह सदन में 50-60 मार्शलों की मदद से विपक्ष के सांसदों और खासकर महिला सांसदों से बदसलूकी और धक्कामुक्की की गई, वो लोकतंत्र और संसद की मर्यादा के खिलाफ था. उन्होंने आरोप लगाया कि दो महिला सांसदों को इस धक्कामुक्की में चोटें भी आई है.More Related News